Bike showroom

Decrease in sales of two wheelers: मार्च महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई गिरावट

Decrease in sales of two wheelers: कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 14.91 फीसदी बढ़ी

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
नई दिल्ली, 06 अप्रैल:
Decrease in sales of two wheelers: कोरोना काल के बाद अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है लेकिन अभी मोटर वाहनों की बिक्री में वैसी तेजी नहीं आई है। दोपहिया वाहनों की बात करें तो पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 4.02 प्रतिशत घटकर 11,57,681 इकाई रह गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 12,06,191 इकाई थी। इस गिरावट के लिए वाहन स्वामित्व लागत में वृद्धि और ईंधन की बढ़ती लागत को कारण बताया जा रहा है।

Bike showroom

मार्च महीने में (Decrease in sales of two wheelers) कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 14.91 फीसदी बढ़ कर 77,938 इकाई रही। यह पिछले साल मार्च में 67,828 इकाई थी। मार्च 2021 के 38,135 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 26.61 फीसदी बढ़कर 48,284 इकाई हो गई। हालांकि, सभी श्रेणियों में कुल बिक्री पिछले महीने 2.87 प्रतिशत घटकर 16,19,181 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 16,66,996 इकाई थी।

यह भी पढ़ें:MP Sanjay Raut’s property: शिवसेना सांसद संजय राउत की संपत्ति कुर्क, ईडी की कार्रवाई

इस तरह घरेलू यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च, 2021 की तुलना में मार्च 2022 में 4.87 प्रतिशत घटकर 2,71,358 इकाई रह गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार मार्च 2021 में यात्री वाहनों की 2,85,240 इकाई बिकी थीं।

Hindi banner 02