Gopal rai

Schools closed in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार ने स्कूल बंद करने के दिये आदेश

Schools closed in Delhi: काफी दूषित है दिल्ली की हवा, जिसकी वजह से लिया गया निर्णय

नई दिल्ली, 02 दिसंबरः Schools closed in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने आज से राज्य के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। इसकी जानकारी प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी। ड़ॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।

Schools closed in Delhi: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा हैं। इसीलिए बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया हैं। जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, नगर निगम व दिल्ली कैंट बोर्ड के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Supreme court: जब तक बेटा वयस्क नहीं होता तब तक उसका भरषोषण उठाना पिता की जिम्मेदारी

दिल्ली सरकार पहले भी वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर चुकी हैं। हाल ही में सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी। प्रदूषण के विकराल रूप को देखते हुए सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng