PM Modi 4

PM atal bridge inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अटल ब्रिज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत…

PM atal bridge inauguration: अटल ब्रिज साबरमती नदी के दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा, ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गांधीनगर, 27 अगस्तः PM atal bridge inauguration: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। इसके तहत पीएम मोदी ने यहां गुजरात केे अहमदाबाद में आयोजित खादी उत्सव में हिस्सा लिया। इसके बाद साबरमती नदी पर बने बेहद खूबसूरत अटल ब्रिज (फुटओवर ब्रिज) का उद्घाटन किया। मालूम हो कि इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया हैं।

PM 1 1

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल ब्रिज साबरमती नदी के दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा, बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है। इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया हैं। वहीं पीएम ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि खादी का एक धागा आजादी के आंदोलन की ताकत बन गया, उसने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया।

अटल ब्रिज (फुटओवर ब्रिज) की खासियत

  • साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है अटल ब्रिज (फुटओवर ब्रिज)
  • 74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है
  • पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आ-जा सकेंगे
  • इंजीनियरिंग का कौशल नजर आएगा
  • अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिलेगी
  • अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे
Atal bridge

ऐसा है अटल ब्रिज (फुटओवर ब्रिज)

  • कुल लंबाई- 300 मीटर
  • इंटरमीडिएट स्पैन- 100 वर्ग मीटर
  • चौड़ाई- पुल के सिरों पर 10 मीटर और पुल के बीच में 14 मीटर
  • डिजाइन- 2600 टन वजन के लोहे के पाइप स्ट्रक्चर और रंगीन छत, लकड़ी का फर्श, ग्रेनाइट फर्श, प्लांटर्स, स्टेनलेस स्टील
  • कैफेटेरिया, बैठने की उचित व्यवस्था

कल का क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह करीब 10 बजे भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पीएम भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Vijay Rupani statement: गुजरात में चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया बयान, कहा- पार्टी…

Hindi banner 02