Naresh patel: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे नरेश पटेल…! अटकलों पर खुद कही यह बात
Naresh patel: मैं खुद इसे लंबा नहीं खिंचना चाहता हूं, महीने के अंत तक फाइनल तारीख बताऊंगाः नरेश पटेल
गांधीनगर, 27 अप्रैलः Naresh patel: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल होते है या नहीं। हालांकि राजनीतिक गलियारों में नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं जोरों पर चल रही हैं। नरेश पटेल (Naresh patel) ने अभी भी राजनीति में शामिल होने को लेकर स्पष्ट बात नहीं की है। वे अभी भी असमंजस में हैं।
उन्होंने कहा है कि वे खुद भी अब इसे लंबा नहीं खिंचना चाहते हैं। महीने के अंत तक वे फाइनल तारीख बताएंगे। मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले नरेश पटेल की राजनीति में एंट्री को लेकर राजनीतिक सरगर्मियों काफी तेज हो गई हैं। आज कागवड में खोडलधाम के सभी ट्रस्टियों के साथ नरेश पटेल का यह बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक वह फाइनल तारीख दे देंगे।
क्या आपने यह पढ़ा……. PM Modi on petrol-diesel price: जानें मुख्यमंत्रियों संग हुई बैठक में पेट्रोल-डीजल को लेकर क्या बोले पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने (Naresh patel) आगे कहा कि युवाओं और बहनों की काफी इच्छा है कि मैं आगे आऊं। लेकिन अग्रणी यह भी चाहते है कि मैं राजनीति में प्रवेश नहीं करूं। वहीं प्रशांत किशोर को अपना मित्र बताते हुए नरेश पटेल ने कहा कि यदि वे राजनीति में आए तो निश्चित रूप से प्रशांत किशोर उनके साथ में खड़े होंगे।