Hardik patel

Hardik patel join bjp: आज भाजपा का दामन थामेंगे हार्दिक पटेल, कही यह बात

Hardik patel join bjp: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा: हार्दिक पटेल

गांधीनगर, 02 जूनः Hardik patel join bjp: कांग्रेस के पूर्व नेता और कभी भाजपा के धुर आलोचक रहे हार्दिक पटेल आज भाजपा का दामन थामेंगे। मालूम हो कि बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में अटकलें थी कि वे भाजपा में शामिल होंगे। कई मुद्दों पर हार्दिक पटेल ने भी इन बातों के इशारे दिए कि वे भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन अब एकदम स्पष्ट हो गया है कि वे भाजपा में ही शामिल होंगे।

Hardik patel join bjp: हार्दिक पटेल ने आज सुबह खुद इस बात की पुष्टि कर दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वो राष्ट्र सेवा के काम के लिए प्रधानमंत्री के सिपाही बनकर काम करेंगे। अब हार्दिक पटेल 11 बजे बीजेपी के गांधीनगर ऑफिस कमलम पहुंचेगे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… Share market opened on red mark: शेयर बाजार में भारी गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

इससे पहले आज सुबह ट्वीट कर हार्दिक पटेल ने लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित और समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

18 मई को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

बता दें कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव से पहले उनका यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हैं। कांग्रेस छोड़ने से पहले हार्दिक ने पार्टी प्रमुख सोनिय़ा गांधी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीति को लेकर जमकर हमला बोला था।

Hindi banner 02