CGST raid

CGST raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में सीजीएसटी के सहायक आयुक्त के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा…

CGST raid: सीबीआई ने सीजीएसटी के सहायक आयुक्त एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने पर मामला दर्ज किया और तलाशी के दौरान 42 लाख रु.(लगभग) का नकद बरामद किया

अहमदाबाद, 10 फरवरीः CGST raid: सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर सहायक आयुक्त, सीजीएसटी, गांधीधाम एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध 08.02.2023 को मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि आरोपियों ने जाँच अवधि वर्ष 2017 से 2021 के दौरान अपने नाम और परिवार के सदस्यों के नाम पर भारी मात्रा में नकदी, बैंक बैलेंस, चल एवं अचल संपत्तियों के रूप में आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी, जो कि लगभग 3,71,12,499/- रु. गैर आनुपातिक थी।

आज गुजरात एवं राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। अब तक 42 लाख रु. (लगभग) का नकद; विदेशी मुद्राएं; आभूषण; कीमती घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इस मामलें में तलाशी जारी है।

क्या आपने यह पढ़ा…. TMKOC new tapu: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई नए टप्पू की एंट्री! इस एक्टर को मिली जगह

Hindi banner 02