Sunil gavaskar supports virat kohli: विराट कोहली के समर्थन में उतरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कही यह बात…
- टीम जिस प्रकार से खेल रही है वहां आप कुछ बार विफल हो सकते हैंः सुनील गावस्कर
Sunil gavaskar supports virat kohli: जब रोहित रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता हैः सुनील गावस्कर
खेल डेस्क, 12 जुलाईः Sunil gavaskar supports virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के ‘किंग’ विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म इस वक्त क्रिकेट दुनिया में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गई हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से लेकर फैन्स और टीम मैनेजमेंट तक इस बारे में बातें कर रहे हैं। कई दिग्गज क्रिकेटर तो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का सपोर्ट किया हैं।
विराट की मौजूदा फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता या कोई दूसरा बल्लेबाज रन नहीं बनाता है तब कोई बात नहीं करता हैं। आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं। टीम अभी जिस प्रकार से खेल रही है वहां आप कुछ बार विफल हो सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली का फॉर्म अस्थायी है, लेकिन क्लास परमानेंट हैं। उन्होंने कहा कि कोहली जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, उसमें वह कुछ समय तक असफल हो सकते हैं। कोहली फिलहाल आक्रामकता से खेल रहे हैं और जल्द से जल्द रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कुछ वक्त लगेगा, लेकिन वह संभल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आपके पास है और टीम घोषित करने से पहले सभी चीजों को परखा जाएगा। अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा वक्त देना चाहिए।
क्या आपने यह पढ़ा….. Gujarat government in action regarding rain: भारी बारिश की स्थिति से निपटने के लिए गुजरात सरकार एक्शन में, उठाया यह कदम
रोहित ने भी किया समर्थन
मालूम हो कि इस बहस के बीच कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि टीम मैनेजमेंट बाहर की बहस पर ध्यान नहीं दे रहा हैं और विराट कोहली टीम की प्लानिंग का हिस्सा हैं और हमें उनकी क्वालिटी पर पूरा विश्वास हैं।
कोहली पर कपिल देव ने दिया था यह बयान
बता दें कि हाल ही में विराट कोहली को लेकर कपिल देव का बयान भी सामने आया था। कपिल देव ने कहा था कि सिर्फ खिलाड़ी के नाम के हिसाब से नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म को भी देखना चाहिए। कपिल देव के बयान के बाद ही इस मसले पर तीखी बहस शुरू हो गई हैं।
आखिर क्यों उठ रही टीम से बाहर करने की मांग
कभी एक सीरीज में 3-4 शतक लगाने वाले किंग विराट कोहली पिछले तीन सालों से एक शतक भी नहीं बना पाए हैं। विराट ने नवंबर 2019 में आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था। लेकिन टीम से बाहर करने की मांग इसलिए भी उठ रही है कि विराट पिछले कुछ वक्त से बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं। कोहली 1-1 रन बनाने को तरस रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे। यही कारण है कि उन्हें टीम से बाहर करने की मांग हो रही हैं।