saurashtra university e1657607803875

Exams canceled in saurashtra: गुजरात में भारी बारिश का असर अब शिक्षा पर, इस क्षेत्र में रद्द की गई आज की परीक्षाएं; जानें…

Exams canceled in saurashtra: भारी बारिश के कारण सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने महत्वपूर्ण फैसला करते हुए आज की परीक्षाएं रद्द कर दी

गांधीनगर, 12 जुलाईः Exams canceled in saurashtra: समग्र गुजरात के कई जिलों में बारिश हो रही हैं। ऐसे में राजकोट का भी बारिश के कारण बुरा हाल हैं। यहां आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही हैं। करीब 6.5 इंच बारिश हो चुकी हैं। इस बीच भारी बारिश के कारण सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने महत्वपूर्ण फैसला करते हुए आज की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने शहर में बारिश की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया हैं। यूनिवर्सिटी संलग्न स्कूल कॉलेज केे आचार्यों को इस बारे में सूचना दे दी गई हैं। इसी के साथ आज ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए अब बाद में नई तारीख जारी की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sunil gavaskar supports virat kohli: विराट कोहली के समर्थन में उतरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कही यह बात…

राजकोट में सुबह से ही हो रही भारी बारिश

बता दें कि राजकोट में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही हैं। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया हैैं। वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। शहर के गायत्रीधाम सोसायटी के घरों में पानी भर जाने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। भारी बारिश के कारण शहर में नदी-नाले दो किनारों पर बहते हो गए हैं। लालपरी तालाब भी ओवर फ्लो हो गया हैं।

Hindi banner 02