Neeraj chopra gold medal

Neeraj Chopra Message To Youth: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का युवाओं को संदेश, जानें क्या कहा

Neeraj Chopra Message To Youth: नया भारत अब बड़े सपने देखता है और खुद उन्हें पूरे करने की राह बनाता है: नीरज चोपड़ा

अहमदाबाद, 15 अगस्तः Neeraj Chopra Message To Youth: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा बचपन में दूरदर्शन पर जब आजादी का जश्न देखता था तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था। इस बार लाल किले पर खुद इस जश्न का हिस्सा बन रहा हूं तो बता नहीं सकता कि मेरी खुशियां किस तरह सातवें आसमान को छू रही हैँ।

Neeraj Chopra Message To Youth: नीरज ने कहा कि ओलंपिक में देश के लिए सोना जीतकर आया, सिर्फ इसलिए नहीं बल्कि इसलिए कि यह नए भारत का जश्न हैं। आत्मनिर्भर और स्वावलंबन की ओर बढ़ते भारत का उत्सव। नया भारत अब बड़े सपने देखता है और खुद उन्हें पूरे करने की राह बनाता है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Girls Study In Army School: देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी, पीएम ने की घोषणा

उन्होंने कहा मैं अपने युवा दोस्तों में खास बातें करना चाहता हूं। ओलंपिक में जो इतिहास बना, उस पर पूरे देश को गर्व है और होना भी चाहिए। लेकिन यह तो सफर की शुरूआत है। मेरे जैसा एक साधारण परिवार का लड़का पूरे देश का चहेता बन गया है। कामयाबी को कभी दिमाग में मत चढ़ने दो। मैं भी कोशिश कर रहा हूं कि ग्लैमर से बचा रहूं।

देश-दुनिया की खबरें अपनेे मोबाइल मेें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें