Kapil dev a big statement on virat kohli: विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने पर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान, कहा…
Kapil dev a big statement on virat kohli: हालात ऐसे बन गए हैं कि विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर करना मजबूरी है: कपिल देव
खेल डेस्क, 09 जुलाईः Kapil dev a big statement on virat kohli: विराट कोहली की तुलना विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। बेशक वे भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा भी हैं। किंतु विराट के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह इस वक्त काफी खराब स्थिति से गुजर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कभी शतकों का शहनशांह रहने वाला यह बल्लेबाज अब एक-एक रन बनाने को तरस रहा हैं। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि टी-20 टीम में इस बल्लेबाज की जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल देव ने कहा कि अगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं। दरअसल जब कपिल देव से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को भारतीय टी20 टीम से निकाला जा सकता हैं। इसके जवाब में कपिल देव ने कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया जा सकता है तो विराट कोहली को टी-20 में क्यों नहीं। उन्होंने आगे कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर करना मजबूरी है।
क्या आपने यह पढ़ा…. Death due to rain in gujarat: गुजरात में ‘आफत’ बनकर आई बारिश; कई लोगों की हुई मौत, जानें….
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली का हालिया फॉर्म वैसा नहीं है, जैसा हम सालों से देखते आए हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने अपने खेल से अपना नाम बनाया है, लेकिन अब वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए।
Kapil dev a big statement on virat kohli: कपिल देव ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों के बीच हेल्दी कॉम्पीटिशन होना चाहिए। युवा खिलाड़ियों के बीच पॉजिटिव सेंस में कॉम्पीटिशन की भावना आए कि बेहतर प्रदर्शन कर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की जगह पर खेल सकता हूं।