Indian female shooter suicide

Indian women shooter suicide: इस भारतीय महिला शूटर ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली

Indian women shooter suicide: भारत की इंटरनेशनल शूटर खुश सीरत कौर संधू ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं

नई दिल्ली, 10 दिसंबरः Indian women shooter suicide: भारत की इंटरनेशनल शूटर खुश सीरत कौर संधू ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं। खुश सीरत कौर संधू की उम्र महज 17 साल थी। मौत के वक्त वे पंजाब के फरीदकोट में अपने घर में मौजूद थी। उन्होंने नेशनल लेवल पर कई मेडल्स जीते हैं। पुलिस का कहना है कि उसने इसलिए खुदकुशी की क्योंकि वो अपनी हाल की परफॉरमेंस से नाराज थी।

पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। लेकिन उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए नेशनल चैंपियन में अपने प्रदर्शन को लेकर वे काफी परेेशान थीँ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। खुश सीरत कौर संधू का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. South mexico road accident: दक्षिण मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के टकराव से 53 लोगों की मौत

बता दें कि खुश सीरत कौर संधू ने अपने करियर की शुरुआत एक तैराक के रूप में की थी, लेकिन 4 साल पहले उसने शूटिंग में कदम रखा और नेशनल लेवल पर कई मेडल अपने नाम किए। खुश सीरत कौर संधू की कोच शुखराज कौर ने बताया कि वो बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी थी और उन्हें इस तरह खोना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Whatsapp Join Banner Eng