Ind vs eng 4 test: भारत को लगा चौथा झटका, जडेजा 10 रन बनाकर लौटे पवेलियन
Ind vs eng 4 test: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
खेल डेस्क, 02 सितंबरः Ind vs eng 4 test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने भी निराश किया और 10 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर रूट को कैच थमा बैठे। फिलहाल विराट कोहली (27) और अजिंक्य रहाणे (1) क्रीज पर मौजूद हैं।
Ind vs eng 4 test: भारत की शुरूआत काफी निराशाजनक देखने को मिली। रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 11 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर आउट हुए, जबकि ओली रोबिंसन ने केएल राहुल (17) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर आउट हुए।
क्या आपने यह पढ़ा.. RBI Penalty Axis Bank: आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर 25 लाख रूपये का लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 490 पारियों में यह रिकार्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (522) को पीछे छोड़ दिया। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन बनाने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बने।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें