Asia cup

ASIA CUP 2023: एशिया कप 2023 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

  • पाकिस्तान में 15 साल बाद एशिया कप के मैच खेले जाएंगे

ASIA CUP 2023: चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे

खेल डेस्क, 15 जूनः ASIA CUP 2023: एशिया कप 2023 की तारीखो का एलान हो चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसकी जानकारी दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 वनडे मैच खेलेंगी।

टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में 15 साल बाद एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने पिछली बार 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी, तब फाइनल में भारत को हराकर श्रीलंका चैंपियन बना था। 

टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर आमने-सामने थीं बीसीसीआई और पीसीबी

मालूम हो कि, इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने थीं। इसी वजह से अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई यहां अपनी टीम भेजने के लिए तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।

ऐसे में बीच का रास्ता निकाला गया और अब हाइब्रिड मॉडल में यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। अब पाकिस्तान की टीम अपने लीग मैच पाकिस्तान में खेलेगी, जबकि सुपर चार के मैच और भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा। 

टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही

इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टीमें आपस में खेलेंगी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी। वहीं, दोनों ग्रुप की अंक तालिका में ऊपर रहने वाली दोनों टीमें सुपर चार में जगह बनाएंगी।

यहां भी चारों टीमें आपस में खेलेंगी और शीर्ष दो स्थान में रहने वाली टीमें फाइनल मैच खेलेंगी। इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे विश्व कप से पहले हो रहा है। इस लिहाज से यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ था और श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें