Varanasi 3

Workshop on creative commons in varanasi: वाराणसी में बौद्धिक सम्पदा के अधिकार एवं क्रिएटिव कॉमन्स पर कार्यशाला

Workshop on creative commons in varanasi: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के आतंरिक संवर्धन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विद्वान वक्ताओं के विचार

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 28 जनवरीः Workshop on creative commons in varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय के आंतरिक संवर्धन प्रकोष्ठ आईक्यूएसी के तत्त्वावधान में बौद्धिक सम्पदा के अधिकार एवं क्रिएटिव कॉमन्स विषयक द्विदिवसीय कार्यशाला (Workshop on creative commons in varanasi) का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी एवं इनफार्मेशन साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर श्रीराम पाण्डेय थे।

विद्वान् वक्ता का स्वागत करते हुए आई क्यू ए सी समन्वयक प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव ने वर्तमान समय में विषय की समकालीन उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने शिक्षण एवं अनुसंधान में सम्पदा अधिकार के विषय में अवगाहन पर बल दिया।

क्या आपने यह पढा…. Corona new variant: ओमिक्रोन के बाद एक और वेरिएंट ने दी दस्तक, इतना खतरनाक कि 3 में से एक मरीज की हो रही मौत

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर श्रीराम पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरी एवं इनफॉर्मेशन साइंस, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने बौद्धिक सम्पदा के अधिकार के अंतर्गत कॉपीराइट नीति को विस्तृत उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया। आपने आगे बताया कि कॉपीराइट की मूल प्रवृत्ति एक होने पर भी इसके स्वरूप में भिन्नता दृष्टिगत हो सकती है।

डॉ पाण्डेय ने क्रिएटिव कॉमन्स के विषय को स्पष्ट करते हुए ओपन एजुकेशनल सोर्स और क्रिएटिव कॉमन्स के अंतस्संबंध की व्याख्या की। आपने उसके छह प्रकारों के उदाहरण देते हुए उसके प्रयोग की अर्हता को भी स्पष्ट किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पचास से अधिक अध्यापकों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुभाष मीणा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर राजीव जायसवाल ने किया।

Hindi banner 02