RRB NTPC

NTPC candidate inquiry: रेलवे भर्ती बोर्ड अहमदाबाद ने एनटीपीसी और आरआरसी उम्मीदवारों को उनके मुद्दों को जानने का दिया अवसर

मुंबई, 28 जनवरीः NTPC candidate inquiry: एनटीपीसी के उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए निम्नलिखित मुद्दों को देखने (NTPC candidate inquiry) के लिए रेल मंत्रालय द्वारा एक उच्च शक्ति समिति का गठन किया गया है:-

क्या आपने यह पढ़ा….. Workshop on creative commons in varanasi: वाराणसी में बौद्धिक सम्पदा के अधिकार एवं क्रिएटिव कॉमन्स पर कार्यशाला

  1. मौजूदा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना CEN 01/2019 (NTPC) के 1 “स्टेज CBT के परिणाम और दूसरे चरण के CBT के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली।
  2. CEN RRC 01/2019 में द्वितीय चरण CBT के संबंध में। इस दिशा में, जो उम्मीदवार उपरोक्त संबंध में अपनी चिंताओं या शिकायतों को दर्ज करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार अपनी शिकायत– वर्किंग दिनों में 11.00 बजे से 16.00 बजे तक 16 फरवरी 2022 तक शिकायत प्रकोष्ठ, मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय जी.सी.एस हॉस्पिटल के सामने नरोड़ा रोड अहमदाबाद गुजरात-382345 में उपस्थित होकर दर्ज करा सकेंगे तथा फोन नंबर (ललित कुमार झा मुख्य कल्याण निरीक्षक) 9724093618 एवं रेलवे ऑटोफोन नं. 093-44726 और (स्टीफ़न डाभी कार्यालय अधीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ) मोबाइल नं. 9601346554 पर विधिवत अपना नाम, मोबाइल नंबर और एनटीपीसी परीक्षा के रोल नंबर देते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Hindi banner 02