Women powerlifting championship

Women powerlifting championship: सोना रावल ने पावरलिफ्टिंग में 65 किलोग्राम डेड लिफ्ट कर दिखाया दम

Women powerlifting championship: प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

धनबाद, 31 जनवरीः Women powerlifting championship: जी.सी.ई.टी. सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के खेल प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय ओपन कोयलांचल क्लासिक महिला एवं पुरुष पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीम की ओर से भाग ले रही 57 वर्षीय सोना रावल ने 72 किलोग्राम कैटेगरी में 65 किलोग्राम डेड लिफ्ट उठाकर चैम्पियनशिप में दम दिखाया। इस प्रतियोगिता में धनबाद के गोल्ड जिम के युवा खिलाड़ियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के समक्ष अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं झारखंड की पावर लेडी के रूप में विख्यात सुजाता भगत, अंतरराष्ट्रीय कोच एवं निर्णायक अनंतो घोष, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट जडा राना, झारखंड पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष चुन्नू पांडेय, आयोजन सचिव सत्यम राय, जीतेंद्र तांती (जीतू), अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सौम्या सांची श्रीवास्तव, गोल्ड जिम के निदेशक शिवेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, समता झा, चन्दन दास, विजय विश्वकर्मा तथा राकेश कुमार मौजूद थे।

प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं में गोल्ड जीम की ईशीखा व सोना रावल (65 किग्रा), सिन्नी कुमारी (52 किग्रा), ज्योति कुमारी (57 किग्रा), मनीषा लकड़ा (72 किग्रा), नमिता नायक (63 किग्रा) एवं गिरिडीह की खुशी लाल (84 किग्रा) का नाम विजेता खिलाड़ियों के रुप में घोषित हुआ। सभी विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में धनबाद के धनेश्वर कुमार राय को स्ट्रांग मेन ओपन पावरलिफ्टिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन में ओपन पावर लिफ्टिंग, डेड लिफ्टिंग, बेंच प्रेस के साथ सब-जूनियर एवं जूनियर डेडलिफ्टिंग’ तथा बेंच प्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। झारखंड में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता में महिला बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR trains cancelled news: रेल यात्री ध्यान दें! ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी रद्द…

Hindi banner 02