vda inspection

Vice Chairman of VDA inspected the construction works: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Vice Chairman of VDA inspected the construction works: कम्पोजिट विद्यालयों के सौंदर्यीकरण हेतु वी डी ए के अवस्थापना निधि से स्वीकृत हुआ 104.31 लाख रूपये

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 अप्रैल:
Vice Chairman of VDA inspected the construction works: वाराणसी विकास प्राधिकरण के अवस्थापना निधि से स्वीकृत धनराशि 104.31 लाख रुपए से जनपद चंदौली के प्राथमिक विद्यालयों मे सौंदर्यीकरण के कार्य सपन्न होंगे. इनमें फ्लोर टाइल्स इंटरलॉकिंग टाइल और बेंचेज के कार्य 11 स्कूलों में कराया जाना स्वीकृत हुआ है.

स्वीकृत निधि से गोधना मनोहरपुर विद्यालय, अलीनगर पीएस कंपोजिट विद्यालय, अलीनगर कंपोजिट बालिका विद्यालय ,अलीनगर PS3, वार्ड नंबर 7 कंपोजिट विद्यालय, मवई भाग 1 विद्यालय, परशुरामपुर विद्यालय मे कार्य संपन्न किया जा रहा है.
मंगलवार को उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने वार्ड नंबर 7 कंपोजिट विद्यालय तथा चंदासी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कराए गए कार्यों जिसमें टाइल्स के कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:- Flood steering committee meeting: संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें: एस. राजलिंगम

इसकी गुणवत्ता देखी गई तथा संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि, इंटरलॉकिंग कम से कम किया जाए और ग्रीन एरिया डेवलप किया जाए, जिससे स्कूल को सुंदर बनाया जा सके. आपने बाथरूम एवं दीवारों को प्लास्टर करके पेंटिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जिन विद्यालयों में बेंचेज नहीं है वहां मानक के अनुसार बेंचेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. अवसर पर एबीएसए चंदौली डीपीआरओ चंदौली अधिशासी अभियंता निर्माण, अवर अभियंता निर्माण, जोनल अधिकारी रामनगर मुगलसराय एवं कार्यदायी संस्था के लोग उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें