VDA Vice Chairman Inspected Various Departments

VDA Vice Chairman Inspected Various Departments: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने किया विभिन्न विभागों का निरीक्षण

VDA Vice Chairman Inspected Various Departments: एकीकृत मंडलीय कार्यालय हेतु कवायद तेज, विभिन्न स्थानों पर स्थित आबकारी, श्रम, उद्योग और कृषि विभागों के कार्यालओं का पुलकित गर्ग ने स्थलीय निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 23 जनवरीः VDA Vice Chairman Inspected Various Departments: वाराणसी में एकीकृत मंडलीय कार्यालय हेतु कवायद तेज हो गयी है। इसी संदर्भ में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग द्वारा चौकाघाट स्थित आबकारी विभाग, कॉटनमिल स्थित श्रम विभाग, लहरतारा स्थित उद्योग विभाग तथा कलेक्ट्री फार्म स्थित कृषि विभाग का निरीक्षण किया गया।

शासन के निर्देशानुसार वीडीए द्वारा प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय भवन में जिले के मंडलीय कार्यालयों को एक ही बिल्डिंग में स्थापित करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में उपाध्यक्ष द्वारा वीडीए के तहसीलदार को निरीक्षण किये गये भूमि की माप करने एवं उद्योग विभाग के प्रवेश पर जो भवन/जमीन है, उनके भू-स्वामित्व की जॉच कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

कन्सल्टेन्ट को निर्देशित किया गया कि, जिन विभागों की भूमि मुद्रीकरण हेतु ली जानी है। उन भूमियों पर महायोजना के अनुसार उचित विकास संभावना के तहत प्रस्ताव तैयार करायें. जिनसे मुद्रीकरण के अंतर्गत विभागीय भूमि ली जानी है, उनके रिक्त पड़े भूमि को विकास प्राधिकरण को सौपने हेतु कार्यवाही अमल में लायी जाय ताकि एकीकृत मंडलीय कार्यालय हेतु पूॅजी इकठ्ठी की जा सके।

VDA Vice Chairman Inspected Various Departments: निरीक्षण के दौरान नगर नियोजक, प्रभात कुमार, तहसीलदार, वीडीए सुनील कुमार श्रीवास्तव व आर्किटेक्ट, संकेत इत्यादि मौजूद रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Railway Crossing No 3 Closed: चांदलोडिया-खोडियार स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 3 बंद रहेगा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें