vda seal factory

VDA illegal construction seal: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को किया सील

VDA illegal construction seal: जोन 5 की प्रवर्तन टीम ने रामनगर वार्ड स्थित जीवधिपुर मे अवैध रूप से निर्माण कराये जा रहे भवन को किया सील

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 16 फ़रवरी
: VDA illegal construction seal: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही वार्ड-रामनगर के जीवधि पुर , थाना अलीनगर मे की गई. रामनगर वार्ड के अंतर्गत अशोक कुमार गुप्ता, द्वारा सीमेंट फैक्ट्री के पास, जिवधीपुर, थाना अलीनगर मौजा जोधपुर जिला वाराणसी में अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा था। उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की 27,28 एवं 28(2), आर0 140/19/नो0के सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत दिनांक 31.01.2020 को नोटिस की कार्यवाही की गई थी। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा चोरी छिपे निर्माण कार्य जारी रखने पर विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को सील की कार्यवाही करते हुए थाना अलीनगर की अभिरक्षा की सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया.

Pro. Bibha Tripathi: विधि संकाय बी एच यू की प्रो. बिभा त्रिपाठी मनोनित हुई कार्यपरिषद की सदस्य

कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी, श्रीप्रकाश, अवर अभियंता, परमानंद दुबे इत्यादि लोग मौजूद रहे। उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी.

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें