vda award

VDA got the highest position: उत्तर प्रदेश मे वाराणसी विकास प्राधिकरण को मिला सर्वोच्च स्थान

VDA got the highest position: आय एवं निर्माण तथा विकास कार्यो हेतु व्यय के मामले मे वी डी ए ने पूरे प्रदेश प्राप्त किया सर्वोच्च स्थान, ए सी एस आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को किया सम्मानित

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 जुलाई:
VDA got the highest position: प्रदेश भर के प्राधिकरणों में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आय एवं निर्माण तथा विकास कार्यों हेतु व्यय के मामले प्रथम स्थान प्राप्त किया. एसीएस आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण उपाध्यक्ष, वीडीए पुलकित गर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के नेतृत्व में वीडीए की बड़ी उपलब्धि, हासिल किया. अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ में आहूत कार्यक्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित आय हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष तथा निर्माण विकास कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित आय हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आय तथा निर्माण विकास कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने में प्रदेश भर के प्राधिकरणों, विशेष क्षेत्र प्राधिकरणों में प्रथम स्थान अर्जित किया है।

यह भी पढ़ें:- Kargil Vijay Diwas: वाराणसी मे कारगिल विजय के रजत जयंती पर हुए विविध आयोजन

प्राधिकरण के कुल प्राप्ति के प्रमुख स्त्रोत (वित्तीय वर्ष 2023-24) का विवरण इस प्रकार है..बीते वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक वीडीए को 266 करोड रुपए का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पार करते हुए वीडीए ने 272 करोड रुपए का वसूली की जो 103 प्रतिशत की रिकार्ड वसूली की गई है। सम्पत्ति अनुभाग से बजट प्रावधान रू0 13230.00 लाख के सापेक्ष कुल प्राप्ति रू0 13604 लाख रही जो 102 प्रतिशत है।

भवन अनुभाग से बजट प्रावधान रू0 6400.00 लाख के सापेक्ष रू0 7590.16 लाख की प्राप्ति हुई जो 118.60 प्रतिशत की उपलब्धि रही। विविध/अन्य मद के अन्तर्गत बजट प्रावधान रू0 413775 लाख के सापेक्ष उपलब्धि रू0 3409.64 लाख* रही है जो 82.40 प्रतिशत है।निर्माण एवं विकास कार्य व्यय..वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट प्रावधान रू0 8301.05 लाख के सापेक्ष प्राधिकरण द्वारा रू0 10132.99 लाख व्यय किये गये है। जो बजट प्रावधान का 122.07 प्रतिशत है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें