VDA Demolished illegal Construction

VDA Demolished illegal Construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

VDA Demolished illegal Construction: वीडीए की जोन 3 के प्रवर्तन टीम ने चेतगंज वार्ड में किया अवैध निर्माण को ध्वस्त

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 जनवरीः VDA Demolished illegal Construction: वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन-3 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की गयी। अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वार्ड-चेतगंज में की गई।

चेतगंज वार्ड के अंतर्गत झून्नी देवी पत्नी प्यारे लाल द्वारा भवन संख्या सी0-21/5-6, पिशाचमोचन, मलदहिया वाराणसी पर बी+जी+3 तल का मानचित्र स्वीकृति के सापेक्ष बी+जी+4 तल अथवा एक तल का अतिरिक्त निर्माण करा लिया गया था।

मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिये गये चतुर्थ तल के अतिरिक्त तल के निर्माण को गिराने के आदेश के अनुपालन में आज 30 जनवरी को वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम, थाना-चेतगंज, यातायात पुलिस एवं विद्युत विभाग की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

इस अवसर पर जोनल अधिकारी, चंद्रभानू, व अवर अभियंता अशोक कुमार त्यागी, रवीन्द्र प्रकाश मौजूद रहे। उपाध्यक्ष ने आम जन मानस से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Jeevan: जीवन है संघर्ष की गाथा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें