VCW workshop: वीसीडब्लू में चल रहे कार्यशाला का तृतीय दिवस
VCW workshop: प्रयागराज के डॉ दिलीप कुमार सिंह ने दिया ज्ञानवर्धक व्याख्यान
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 सितंबर: VCW workshop: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के तीसरे दिन डॉ.दिलीप कुमार सिंह ने ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान पद्धति की वैचारिक समझ एवं एसपीएसएस और एक्सेल सॉफ्टवेयर के माध्यम से जटिल सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण पर छः दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर जय सिंह हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रंजिता ने आज के विषय से सभी को अवगत कराया। आपने अनुसंधान कार्यक्रम के अतिथि वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिलीप कुमार सिंह (सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज) का परिचय देते हुए आज के कार्यक्रम में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया।
डॉ दिलीप कुमार सिंह ने “एक्सेल और एसपीएसएस की सहायता से डेटा विश्लेषण और पैरामाट्रिक और गैर पैरामाट्रिक की अवधारणा” पर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के शोधार्थी भाग ले रहे है। डॉ दिलीप ने व्याख्यान के उपरांत छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पूनम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
क्या आपने यह पढ़ा…. Team india new jursey: भारतीय टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च, अब इस अवतार में दिखेंगे ‘मेन इन ब्लू’


