VCW: वसंत महिला महाविद्यालय मे दो दिवसीय संवर्धन कार्यशाला शुरू
VCW; शिक्षा विभाग के तत्वावधान मे आयोजित कार्यशाला की मुख्य अतिथि थी प्रो मीनाक्षी थापन
- कार्यशाला का संचालन जे कृष्णमूर्ति के शिक्षा और शिक्षक की भूमिका को केंद्र मे रख कर की गई.

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 मार्च: वसंत महिला महाविद्यालय (VCW) के शिक्षा विभाग में दो दिवसीय संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरुआत महाविद्यालय के कुलगीत से किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अलका सिंह ने मुख्य अतिथि प्रो0 मीनाक्षी थापन का स्वागत करते हुए कार्यशाला में उपस्थित समस्त छात्राओं को आशीर्वचन दिया. कार्यशाला की संयोजिका प्रो0आशा पाण्डेय द्वारा प्रो0 मीनाक्षी थापन के अकादमिक योगदान की चर्चा करते हुए कार्यशाला की मुख्य भूमिका की स्थापना की।
कार्यशाला का आयोजन विशेष बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं हेतु किया गया. प्रो0 थापन ने कार्यशाला का परिचय देते हुए ऋषि वैली के शिक्षकों हेतु तैयार किए गए प्रोजेक्ट सम्बधित कार्य एवं संवर्धन कार्यशाला के बारे में बताया. इसकी शुरुआत बिहार सरकार के सहयोग से किया गया। इस दोनों सत्रों में कृष्णमूर्ति द्वारा प्रयुक्त शिक्षा पर दिए गए विचारों को व्यक्त किया गया तथा विद्यार्थियों की भावनात्मक एवं बोधात्मक विकास हेतु विभिन्न शिक्षण विधियों के साथ ही साथ विभिन्न मॉडल्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला को चार सत्रों में विभक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Techno Pharma Conference: आई आई टी बी एच यू मे टेक्नो फॉर्मा कांफ्रेंस आयोजित
संचालन डॉ0 रंजीत मराक तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 जूही राय द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यशाला के प्रथम दिन दो सत्रों सम्पन्न किया गया। जिसमें प्रथम सत्र का शीर्षक अधिगम कर्ता एवं उनका सन्दर्भ, विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षा तथा द्वितीय सत्र में कृष्णमूर्ति विद्यालय पर लगी फ़िल्म, प्रकृति के साथ सम्बन्ध और इसके साथ ही साथ जे0 कृष्णमूर्ति के अनुसार शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका के ऊपर विभिन्न ऑडियो- वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यशाला का संचालन किया गया। इनदोनों सत्रों का संचालन शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 जूही सिंह के द्वारा किया गया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें