research workshop: वसन्त महिला महाविद्यालय, वाराणसी में शोध कार्यशाला का पंचम दिवस
research workshop: मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस0 के0 त्यागी ने शैक्षिक अनुसंधान और सांख्यिकी पर दिया सारगर्भित व्याख्यान
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मार्च: research workshop: वसंत महिला महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में चल रहे कार्यशाला के पंचम दिवस के मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय इंदौर (शिक्षा विभाग) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एस0 के0 त्यागी थे. आपने शिक्षा अनुसंधान में सांख्यिकी अंकेक्षण पर प्रखर व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने पीपीटी के माध्यम से शैक्षिक अनुसंधान सांख्यिकी अंकेक्षण के प्रत्येक पहलू पर प्रकाश डाला।
प्रोफेसर त्यागी ने शिक्षा अनुसंधान का प्रारूप क्या है ? इसे विस्तार से समझाया. आपने अनुसंधान में सांख्यिकी के सूत्रों के उपयोग को विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत करके अत्यंत सरल भाषा में समझाने का प्रयत्न किया। सांख्यिकी के जटिल सूत्रों को परिभाषित किया और शैक्षिक अनुसंधान में सांख्यिकी के प्रत्येक संप्रत्यय की व्याख्या दी और प्रश्नों के माध्यम से प्रतिभागियों से जुड़ने का प्रयत्न किया।
research workshop: कार्यक्रम का संचालन श्वेता शिल्पा ने किया। डॉ0 मीनाक्षी बिसवाल ने मुख्य अतिथि का विस्तृत परिचय देकर प्रतिभागियों को उनसे अवगत कराया। अंत में डॉ0 अमृता कात्यायनी ने सभी का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया। इस शोध कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए और सभी प्रतिभागियों की उत्साही शोध के प्रति जिज्ञासा ने कार्यक्रम को सफल बनाया।