vasant womens collage

Vasant Women’s College: वसंत महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय व्याख्यान माला संपन्न

Vasant Women’s College: शिक्षा विभाग, वी सी डब्लू द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के विशेषज्ञों ने द्विदिवसीय व्याख्यान मे प्राथमिक शिक्षा के सृजनात्मक पक्षों एवं नवाचार पर डाला प्रकाश

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 दिसंबर:
Vasant Women’s College: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट मे शिक्षा विभाग के तत्वावधान मे दो दिवसीय व्याख्यान माला सम्पन्न हो गयी. विभाग प्रमुख प्रो. सुजाता साहा के संयोजकत्व में शिक्षा विभाग की प्रशिक्षु छात्राओं हेतु एन. सी. ई. आर. टी. के प्राथमिक शिक्षा विभाग की प्रो. वरदा मोहन निकलजे एवं शिक्षा सर्वेक्षण विभाग के डॉ.सत्य भूषण के प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान का सफल आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें:- Hindu: चाहे जितनी कोशिश कर लो, हिन्दू मिटा न पाओगे: निधी सिंह

प्रथम दिवस प्रो. निकलजे ने एम.एड. की छात्राओं को एन. सी. ई. आर .टी. द्वारा प्रकाशित जर्नल ‘द प्राइमरी टीचर’ में लेखन हेतु अभिप्रेरित करते हुए उन्हें छोटे बच्चों की कक्षा के अनेक सृजनात्मक पक्षों से अवगत कराया। सुझाए गए लेखन क्षेत्रों में बाल मन में स्वयं के प्रति आदर भाव विकसित करने के शैक्षिक प्रयास, विविध प्रकार की कठपुतलियों को शिक्षण सामग्री के रूप में प्रयुक्त करने संबंधी आयाम, प्रेरक व्यक्तित्व पर लेखन, कला का अन्य विषयों के शिक्षण में उपयोग प्रमुख थे।

Buyer ads

अवसर पर वक्ता ने रिव्यू के लिए चयनित पुस्तकों की विशेषताओं पर छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही, प्राथमिक विद्यालयों में किए जा सकने वाले विविध नवाचारपूर्ण प्रयासों से जुड़े लेखन पर नवीन अंतर्दृष्टि दी। स्थानीय भाषा के लोकगीत, बालगीत, कहावत, लोरी इत्यादि जनमानस में रचे- बसे सुंदर रचना संसार के अनुवाद का शैक्षिक महत्व बताया। डॉ. सत्यभूषण ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 के अंतर्गत शांतिपूर्ण और समावेशी समाज की स्थापना हेतु जो प्रयास किए गए हैं, उनपर चर्चा की।

दूसरे दिन प्रो. निकलजे ने बाल कहानियों में मौजूद समावेशन की अवधारणा को स्पष्ट किया। दोनों दिन बी.एड. और एम.एड. की छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। व्याख्यान माला का सफल संचालन डॉ.जूही राय ने किया। प्रो. आशा पाण्डेय, डॉ जय सिंह और डॉ प्रवीण कुमार ने आमंत्रित वक्ताओं को प्राचार्या की ओर से सम्मानित किया। अवसर पर विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. विभा सिंह , सुश्री रंजीता, डॉ. नीलिमा, डॉ. पूनम, डॉ. दिलीप सिंह और सुश्री स्वाति उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें