Varanasi Municipal Corporation: वाराणसी नगर निगम के पार्षदगणों ने को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का किया अवलोकन
Varanasi Municipal Corporation: वैज्ञानिकों ने बताया को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की खुबियॉ, निर्धारित शुल्क पर होगा सेप्टिंक टैंक का डिस्पोजल
- वैज्ञानिक विधि से उचित मूल्य पर होगा सेप्टिक टैंक का निस्तारण

Varanasi Municipal Corporation: रमना में 50 के0एल0डी0 का को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बनकर जनता के लिये उपलब्ध हो गया है। उ0प्र0 शासन के द्वारा वाराणसी में 50 के0एल0डी0 का को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बनाने की जिम्मेदारी उ0प्र0 जल निगम को दी थी, जल निगम के द्वारा प्लान्ट को तैयार कर नगर निगम को संचालन हेतु हस्तान्तरित कर दिया गया है।
को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के निरीक्षण हेतु नगर निगम, वाराणसी (Varanasi Municipal Corporation) के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं 70 की संख्या में पार्षदगणों के द्वारा जलकल विभाग के द्वारा आयोजित फीकल स्लज ट्रांसपोर्टेशन एण्ड सप्टिक मैनेजमेन्ट से सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया, जिसमें नई दिल्ली से आये दो वैज्ञानिकों ने इस प्लांट की उपयोगिता के बारे में बताया. उसके पश्चात सभी पाषर्दगणों के द्वारा को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण किया गया।

को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की विशेषताओं के बारे मे बताया गया कि फीकल स्लज ट्रांसपोर्टेशन एण्ड सेप्टिक मैनेजमेन्ट ट्रांसपोर्टेशन के लिये एक सुरक्षित एवं उचित मुल्य पर यह सुविधा आम नागरिकों के लिये उपलब्ध है। घरों से निकलने वाले सीवर स्लज का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से किया जायेगा। सीवर स्लज के सालिड वेस्ट का कम्पोस्ट निर्माण किया जायेगा, जो किसानों को उर्वरक में सहायक के रूप में दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:- FM Channel Kumbhavani: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आकाशवाणी के विशेष एफएम चैनल का किया लोकार्पण
वाराणसी नगर में जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन की सुविधा नही है, तथा जिन घरों में सेप्टिक टैंक हैं, उन घरों से सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 09 अदद छोटी ट्रैक्टर माउन्टेड मशीन उपलब्घ करायी गयी है, जिससे उन घरों के सेप्टिक टैंक की सफाई कर वैज्ञानिक विधि से निस्तारण कराया जायेगा।
सीवर टैंको की सफाई कराने वाले संस्थाओं का पंजीकरण जल कल विभाग, के द्वारा किया जायेगा, इस कार्य हेतु निर्धारित न्यूनतम शुल्क का निर्धारण किया गया है, इससे भवन स्वामियों को लाभ प्राप्त होगा।
नगर निगम, वाराणसी के द्वारा इस कार्ययोजना की उपविधि तैयार की जा रही है, जिससे शीघ्र ही लागू किया जायेगा। यदि किसी संस्था के द्वारा अनाधिकृत रूप से सेप्टिक टैंक से निकलने वाले स्लज को खुले में या नाली में प्रवाह करता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिन भवनों में सीवर लाइन नही है, उनके घरों में सेप्टिक टैंक है। उनके घरों के आवश्यकता पड़ने पर सेप्टिक टैंक की सफाई करने हेतु नगर निगम, वाराणसी ऐसे भवन स्वामी से अपील करता है कि वे सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु टोल फ्री नम्बर-1533 एवं नेशनल हेल्प लाइन-14420 पर सम्पर्क कर उचित मूल्य एवं सुविधाजनक सेवायें प्राप्त कर सकता है।
कार्यशाला एवं निरीक्षण के समय महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, जलकल विभाग के सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें