Varanasi jail: वाराणसी के जेल में विचाराधीन कैदी के मौत की जाँच शुरू

Varanasi jail: जिला कारागार के विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल की जेलगार्ड की अभिरक्षा में शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में 25 फरवरी को उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाँच शुरू

  • Varanasi jail: लिखित/मौखिक अभिकथन/साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 15 मार्च तक प्रस्तुत किया जा सकता है

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 फ़रवरी:
Varanasi jail: अपर नगर मजिस्ट्रेट(चतुर्थ)/जॉच अधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल पुत्र बी0 के0जायसवाल, निवासी डी-60/88 छोटी गैबी, सिगरा की जेलगार्ड की अभिरक्षा में शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में 25 फरवरी को उपचार के दौरान हुई. मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु जिलाधिकारी द्वारा उन्हें जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

Polling workers: वाराणसी में अनुपस्थित मतदान कर्मियों को मिली चेतावनी

उक्त प्रकरण में यदि किसी को लिखित / मौखिक अभिकथन / साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 15 मार्च तक उनके कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

Hindi banner 02