Two outstanding scientists honored

Two outstanding scientists honored in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में दो उत्कृष्ट वैज्ञानिकों का हुआ सम्मान

Two outstanding scientists honored in varanasi: सामाजिक संस्था सं गच्छध्वम् ने क़ृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर डी सी राय और जीव वैज्ञानिक प्रोफेसर गीता राय को विशिष्ट उपलब्धि हेतु किया सम्मान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 15 अप्रैल: Two outstanding scientists honored in varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में दो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। सामाजिक संस्था सं गच्छध्वम् (मिलकर साथ साथ चलें) के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में, बी एच यू के क़ृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर डी सी राय और बी एच यू की जीव वैज्ञानिक प्रोफेसर गीता राय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Two outstanding scientists honored in varanasi: लंका सामने घाट स्थित श्रीनाथजी उपवन वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अथिति बी एच यू हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश प्रधान तथा अध्यक्षता मेघालय एवं शिलांग विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमर नाथ राय ने की।

इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर डी सी राय एवं जीव विज्ञान विभाग की प्रोफेसर गीता राय ने अपने उदबोधन में समाज और संस्था के प्रति आभार जताया। आप दोनों ने कहा कि समाज के द्वारा किए गये इस सम्मान से हम अभिभूत हैँ। अपने घर में मिले इस सम्मान से हमें, अपने शोध कार्यों को निरंतर जारी रखने की बड़ी प्रेरणा मिली है।

इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने बड़े ही विस्तार से अपने अनुभव को साझा किया। आपने देश और समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु हमेशा सजग रहने की अपील किया। डॉ गीता राय ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से समाज की लड़कियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैँ। आज हमारा समाज महिलाओं को बड़े सम्मान की दृष्टि से देख रहा है। समाज लड़कियों को आगे बढने का भरपूर अवसर दे रहा है। प्रोफेसर गीता ने आगे कहा कि बालिका शिक्षा ने स्त्रियों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ अवधेश प्रधान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वामी विवेकानंद तथा स्वामी सहजानंद के जीवन तथा उनके आचरण से सीखने की सलाह दी। अध्यक्षता कर रहे पूर्व कुलपति डॉ अमर नाथ राय ने कहा कि आज हमारा समाज आधुनिकता पर जोर दे रहा है। आपने बच्चों में अनुशासन और संस्कार देने की अपील की।

इस अवसर पर संयोजक डॉ हरेंद़ राय, (प्रधानाचार्य सनातन धर्म इंटर कालेज) ने मिलकर साथ साथ चलने को समय की आवश्यकता बताया। आपने मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट जनों को बुके, माला, अंग वस्त्रम् प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ डी सी राय एवं डॉ गीता राय को भूमिहार ब्राह्मण समाज की ओर से कुल गौरव की उपाधि से विभूषित किया गया।

कार्यकम का संचालन एवं स्वागत अरूण राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद राय ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ बी राय, मधुसूदन शर्मा, डॉ ओ पी राय, पूर्व डी एस पी रामानंद राय, रमेश राय, के एन राय (पत्रकार), अनिल राय एडवोकेट, जितेन्द्र राय बबलू, पी पी एन सिंह, वीरभद्र राय, संजीव सिंह बिल्लू, अखिलेश सिंह, सदानंद राय, के एन शर्मा, विकास सिंह राजन, कमलेश राय, जे बी राय, सोनूू राय, प्रमोद दीक्षित, गायत्री राय, कुमकुम राय, अन्नू राय, मालती राय आदि उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Challengers trophy tournament: गुजरात व तमिलनाडु के बीच आयोजित होगी ‘चैलेंजर्स ट्रॉफी’ प्रतियोगिता

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें