Minister avadhesh singh

Tourist Center in Varanasi: वाराणसी के पिंडरा विधान सभा क्षेत्र में बनेगा शानदार पर्यटक केंद्र

Tourist Center in Varanasi: विधायक डॉ अवधेश सिंह के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का अगस्त के अंतिम सप्ताह मे, पर्यटन मंत्री के द्वारा किया जायेगा शिलान्यास

स्वतंत्रता संग्राम सेंनानियों के गाँव कर्खियाँव मे 50 बीघे के एरिया मे बनने वाले इस स्मारक स्थल पर्यटक केंद्र हेतु, शासन ने 18.25 करोड़ की धनराशि की है स्वीकृत, गत वर्ष इसी गाँव मे अमूल दूध प्लांट का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल मे तालाब का सुंदरीकरण, आकर्षक फौआरा, लाईट एवं साउंड सिस्टम, जेट्टी, बच्चों के खेलने हेतु आधुनिक उपकरण, ओपेन एम पी थिएटर, पेयजल, शौचालय, आधुनिक कैफेटेरिया के साथ ही कर्खियाँव के सभी 24 स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा को मयूरल्स के माध्यम से किया जायेगा चित्रित
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 अगस्त:
Tourist Center in Varanasi: पिंडरा विधान सभा अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चर्चित गाँव कर्खियाँव मे, शानदार पर्यटक केंद्र बनाया जायेगा. 50 बीघे मे बनने वाले इस केंद्र हेतु उत्तर प्रदेश शासन ने 18.25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है. उक्त जानकारी पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सर्किट हाउस मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे दी.

डॉ अवधेश ने स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति मे बनने वाले इस आकर्षक पर्यटक स्थल के बारे मे बताया कि, ग्राम समाज की 50 बीघे की जमीन पर बनने वाले इस केंद्र हेतु शासन के द्वारा 18.25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. अगस्त के अंतिम सप्ताह मे पर्यटन मंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास किया जायेगा. स्मारक की सुंदरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य हेतु उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इकाई 3 को कार्यदाई संस्था नामित किया गया है.

डॉ सिंह ने बताया कि कर्खियाँव गाँव के 24 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन मे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़े और उन्हे कठोर कारावास की सजा मिली. इस आंदोलन मे कई महिलाएं भी शामिल थी. इन सेनानियों मे प्रमुख रूप से भगवती सिंह, वासुदेव सिंह, अवध नारायण सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नौरंगी देवी, गंगाजली देवी, निरंजनी देवी आदि का नाम सम्मिलित है. आपने बताया कि इन महान स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति मे बनने वाले पर्यटन स्थल हेतु प्रदेश के यशश्वि मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी. क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्य मंत्री जी को हार्दिक आभार.

Rakhi Sale 2024 ads

विधायक पिंडरा ने इस पर्यटन स्थल की विशेषताओं के बारे मे बताया कि, ग्राम समाज की 50 बीघे जमींन मे बनाये जा रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल का महत्व राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का हमारा सपना है. क्योंकि एक ही इलाके मे दो दर्ज़न स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख कम ही गाँव मे मिलता है.

इस पर्यटक स्थल मे तालाब का सुंदरी करण, जेट्टी, आकर्षक लाइट एवं साउंड सिस्टम युक्त फौआरा, बच्चों के खेलने हेतु आधुनिक संसाधन, उच्च स्तर का कैफेटेरिया, पेयजल, शौचालय, ओपन मल्टी परपज थिएटर के साथ ही गाँव के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा को मयूरल्स के माध्यम से चित्रित किया जायेगा. विदित है कि गत वर्ष इसी गाँव मे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल दूध प्लांट का शुभारंभ किया था. इस प्लांट से आस पास के जिलों के लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार का अवसर मिला है.

यह भी पढ़ें:- Competitiveness Mindset Institute: बी एच यू ने कम्पिटिटिवनेस माइंडसेट इंस्टिट्यूट – इंडिया के साथ सहमति ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर

विधायक डॉ अवधेश के अनुसार आने वाले दिनों मे यह पर्यटक स्थल, पिंडरा क्षेत्र के साथ ही आस पास के जिलों के लोगों का भी एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा. देश विदेश से वाराणसी आने वाले पर्यटको हेतु यह एक प्रमुख केंद्र के रूप मे शुमार होगा.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें