तहसीलदार 25 लाख रूपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार
गुजरात

रिपोर्ट : राम किशोर शर्मा
अहमदाबाद, 20 जनवरी: राज्य भ्रष्टाचार निरोधी पुलिस ने जाल बिछाकर 25 लाख रूपये की रिश्वत के साथ धोलका के तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोलका का तहसीलदार हार्दिक डामोर और उसका एक अन्य सहयोगी जगदीश परमार ने 75 लाख रूपये की मांग की थी।
गौरतलब है कि शिकायत करनेवाले की जमीन धोलेरा हाईवे के पास रूपगढ़ में है। यह जमीन सरकार संपादन करनेवाली थी। हालांकि शिकायतकर्ता के दादा और पिता किसान थे। लेकिन संजोगवश उसका नाम किसानों की सूची से निकल जाने के कारण किसान बनाने के लिए आवेदन पत्र दाखिल किया था। इस आवेदन पत्र पर सुनवाई चल रही थी। जिसके दौरान तहसीलदार ने किसानों की सूची में नाम दर्ज करने के लिए 75 लाख रूपये मांगे थे।
काफी बातचीत के बाद 25 लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। दर्ज शिकायत के अनुसार शिकायत करनेवाले ने 20 लाख रूपये हार्दिक डामोर की ऑफिस में रख दिये थे। वहीं पाँच लाख रूपये जगदीश परमार को दिया था। बताया जा रहा है कि अभियुक्त जगदीश परमार दो बार नगरपालिका का अध्यक्ष भी रह चुका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आरोपी धोलका के तहसीलदार हार्दिक डामोर के पिता पूर्व एसपी भी रह चुके है तथा उन्होंने एसीबी में भी काम किया है। इतना ही नहीं आरोपी का भाई तमिलनाडु में आईजीपी स्तर का अधिकारी है
यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है