Tea cigarate

नशेड़ी तो इसे जरूर पढ़ें, (Tea)चाय पीते-पीते सिगरेट पीने से होती है ये खतरनाक बीमारी

tea

चाय (Tea) पीने के साथ ही सिगरेट पीते रहने से कैंसर का खतरा 30 प्रतिशत बढ़ जाता है।

अहमदाबाद, 13 फरवरी: चाय पीने का रिवाज दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कुछ लोग पहले देखादेखी चाय (Tea) पीते है जो बाद में चाय के आदती हो जाते है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो चाय पीते-पीते सिगरेट पीते रहते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही इस बारे में अभी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आयी है। जिसमें वैज्ञानिकों ने कहा है कि जो चाय (Tea) पीने के साथ ही सिगरेट पीते हैं उनमें कैंसर का खतरा 30 प्रतिशत बढ़ जाता है।

उल्लेखनीय है कि सिगरेट या बीडी पीने से कैंसर का खतरा तो रहता ही है। इसमें दो राय बिल्कुल नहीं है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों का मानना है कि चाय (Tea) पीने के साथ ही सिगरेट पीते रहने से कैंसर का खतरा 30 प्रतिशत बढ़ जाता है।

यह भी पढ़े…..GST: जीएसटी अधिकारी की पिटाई से करदाता हाईकोर्ट पहुँचा, मामला गरमाया, जानिए क्या है कारण