Sirohi health workers meeting: स्वास्थ्य भवन में सिरोही ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की बैठक
Sirohi health workers meeting: मासिक स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट एवं समीक्षा बैठक आयोजित
रिपोर्टः किशन वासवानी
माउंट आबू, 05 मार्चः Sirohi health workers meeting: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सिरोही ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकताओं की ग्रामीण क्षेत्र में धरातलीय स्तर व अंतिम छोर तक संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक (Sirohi health workers meeting) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित हुई।
सीएमएचओ सिरोही डॉ. राजेश कुमार ने बैठक (Sirohi health workers meeting) में सिरोही ब्लॉक से आये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के राष्ट्रीय कार्यक्रम व योजना को धरातलीय स्तर पर लोगो को समय पर सुविधा मिले इसकी के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को आदेशित किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थान पर आने वाले प्रत्येक मरीज को आवश्यकता अनुसार समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले स्वास्थ्य कर्मचारियों का लक्ष्य हैं।
इस लक्ष्य को पूरा करना प्रत्येक कर्मचारी को अपने ईमानदारी से निभाना चाहिए इस संदर्भ में निर्देश दिए गए है। उन्होंने बैठक (Sirohi health workers meeting) में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड टीकाकरण की पहली, दूसरी व प्रीकॉशन डोज शत प्रतिशत लगवाने के निर्देश प्रदान किए गए है।
क्या आपने यह पढ़ा……. Ukraine-Russia war Day 10 update: जारी युद्ध के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा, कहा- रूस के 269 टैंक कर दिए तबाह, जानिए अन्य अपडेट्स
सीएमएचओ सिरोही डॉ. राजेश कुमार ने बैठक (Sirohi health workers meeting) में सभी गर्भवती महिला की अनिवार्य 4 जाँच समय रहते करना आवश्यक व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना साथ गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के साथ चिकित्सा विभाग के पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के पेंडिंग कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विवेक कुमार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को बताया कि गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत भरे जा रहे घर-घर जाके 30 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति का सी बैक फॉर्म को शत प्रतिशत जल्द से जल्द भरने व ऑनलाइन करने के साथ का सीबैक फॉर्म में ज्यादा स्कोर वाले व्यक्ति स्क्रीनिंग कर हाई सेन्टर रैफर कर उचित समय पर इलाज करवाने का निर्देश प्रदान किए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम ने बैठक में बताया कि ब्लॉक में परिवार कल्याण के वार्षिक टारगेट जल्द से जल्द से पूर्ण करे जिसमे महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, कॉपर टी, व इंजेक्शन के लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. जी सी माली, डॉ. निहाल सिंह, डॉ. नरपत सिंह, डॉ. बी पी सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. वचना राम, डॉ. बीपी यादव, डॉ. हिना कुंवर, डॉ. नरेश कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट धनीराम झा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देव किशन छंगाणी, डी ए सी सी आर लोहार, डी पी एम नरेश कुमार, बी पी एम मदन लाल, डी आ ई ई सी समन्वयक दिलावर खाँ, सुरेश कुमार, बी एन ओ जितेंद्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।