Sangeet Path: वाराणसी में विकसित संगीत पथ बना आकर्षण का केंद्र
Sangeet Path: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया “संगीत पथ” का निरीक्षण
- मुख्य मंत्री ने किया कार्य की सराहना, दिया समरूप विकास के निर्देश
- काशी के वरुणा इलाके मे निर्मित संगीत पथ मे नकाशी की संगीत, साहित्य, कला और संस्कृति की है अद्भुत प्रस्तुति
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 जुलाई: Sangeet Path: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे विकसित की गई संगीत पथ काशी की साहित्य,संगीत, कला और संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुति है. वरुणा क्षेत्र की मुख्य सड़क के किनारे किनारे, लगभग 50 मीटर की लंबाई मे निर्मित यह पथ आम लोगों के साथ ही विदेशियों को भी खूब आकर्षित कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित “संगीत पथ” का स्थलीय निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पथ की संरचना, सौंदर्यीकरण एवं सांस्कृतिक तत्वों के समावेशन की सराहना की। आपने संपूर्ण संगीत पथ पर धीरे धीरे चलकर, एक एक आकृति को बड़े ध्यान से निहारा एवं उसके निर्माण कला की तारीफ की. अवसर पर कबीना मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, विधायक गण, आयुक्त एस राजलिंगम आदि मौजूद रहे.
“संगीत पथ” वाराणसी शहर के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो पारंपरिक संगीत, स्थापत्य कला और आधुनिक तकनीक का समन्वय प्रस्तुत करता है। यह पथ न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि वाराणसी की अन्य प्रमुख सड़कों का भी विकास इसी गुणवत्ता और अवधारणा के अनुरूप किया जाए, जिससे सम्पूर्ण शहर की पहचान और गरिमा को और सशक्त बनाया जा सके l
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें