कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र का पुनरुद्धार कार्यक्रम

Kandra Industrial Area Dhanbad

प्रथम चरण में क्षेत्र की सफाई एवं समतलीकरन शुरू

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 01 दिसंबर: झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, बोकारो द्वारा भितीया गोविंदपुर स्थित कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र के पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत आज प्रथम चरण में क्षेत्र की सफाई एवं समतलीकरन शुरू किया गया। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय एवं महसचिव राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।

whatsapp banner 1

इस अवसर पर जेसीबी, ट्रैक्टर्स एवं बड़ी संख्या में उपस्थित मजदूरों द्वारा कार्य की शुरुआत की गई। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव ने संयुक्त रूप से कहा कि धनबाद के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास एवं औद्योगिक संभावनाओं में लगातार वृद्धि तथा इस क्षेत्र के औद्योगिक एवं व्यवसायिक विकास तथा व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन कृतसंकल्प है।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गगन दुदानी, सचिव उमेश हेलिवाल, श्याम शर्मा, अमन सिंह तथा विशेष रूप से अशोक मंडल भी उपस्थित हुए।