Review Of Various Projects in Varanasi

Review Of Various Projects in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की हुई समीक्षा

Review Of Various Projects in Varanasi: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं अभियंता

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 जनवरीः
Review Of Various Projects in Varanasi: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गतिमान विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी- हिमांशु नगपाल, उपजिलाधिकारी (सदर)- सार्थक अग्रवाल, उपनिदेशक पर्यटन- आर के रावत समेत अन्य अधिकारीजन उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम मार्कण्डेय महादेव परिक्षेत्र एवं सारनाथ में पर्यटन हेतु विकसित करने हेतु प्रस्तावित कार्यों, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग, कबीर प्राकट्य स्थल समेत आदि के संबंध में हो रहे विकास कार्यों का विवरण दिया गया। विभागों को परियोजनाओं का समस्त कार्य 31 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

Review Of Various Projects in Varanasi: मंडलायुक्त द्वारा मार्कण्डेय महादेव धाम तथा आसपास मंदिर परिक्षेत्र के निर्माण को लेकर तैयार ले-आउट को देखते हुए उसमें आवश्यक संशोधन करने हेतु निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी (सदर) को यह निर्देशित किया गया कि, उक्त क्षेत्र में पुजारिगणों तथा भूस्वामियों से वार्ता कर प्रस्तावित लेआउट पर चर्चा की जाए तथा उनकी आवश्यकता अनुसार संशोधन किए जाने पर विचार किया जाए।

सारनाथ में धमेख स्तूप, बुद्धिस्ट मंदिर आदि के पास के इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेस्टिवल साईट हेतु तैयार थ्री-डी व्यू मॉडल को देखते हुए उसमें उचित संशोधन करने हेतु तथा उसमें फूड कोर्ट, जनता की सुविधा हेतु पीने के पानी, टॉयलेट आदि की सुविधाओं को जोड़ने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि विभिन्न देशों के इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेस्टिवल के आयोजन किए जाने हेतु समस्त अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जाए।

कबीर प्राकट्य स्थल लहरतारा को पर्यटकों हेतु विकसित करने हेतु वहाँ प्रस्तावित म्युजियम, आसपास सुंदरता करने हेतु यू0पी0पी0सी0एल0 को प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा तहसील को यह निर्देशित किया गया कि कबीर प्राकट्य स्थल तालाब के गूगल आर्काइव मैप के आधार पर विगत 15 वर्षों के अभिलेखों को देखते हुए वहाँ मौजूदा जमीन पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने तथा उक्त स्थल को अतिक्रमण-मुक्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने हेतु विकसित हो रहे पंचकोशी परिक्रमा मार्ग, पावन पथ, अंतरगृही यात्रा तथा पथ में पड़ने वाले 101 मंदिरों के विकास हेतु संबंधित क्षेत्र के बी0डी0ओ0 को गुणवत्ता जांचने तथा स्थलीय निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया।

पर्यटन विभाग तथा यू0पी0पी0सी0एल0 को यह निर्देशित किया गया कि धार्मिक यात्राओं संबंधित समस्त परियोजनाओं का कार्य 31 जनवरी तक पूरा किया जाए।

क्या आपने यह पढ़ा… Child Rights Commission Meeting: वाराणसी में बाल अधिकार आयोग की सदस्या ने की बैठक

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें