Research workshop concludes: वसंत कॉलेज में शोध कार्यशाला का समापन
Research workshop concludes: शिक्षा विभाग वसंत महिला महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित हुआ शोध प्राविधि कार्यशाला
- Research workshop concludes: छ: दिवसीय शोध कार्यशाला के अंतिम दिन प्रोफेसर शांतनु स्वाइन एवं डॉ ज्ञानेंद्र तिवारी का हुआ प्रखर व्याख्यान
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 मार्च: Research workshop concludes: शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट द्वारा आयोजित छह दिवसीय शोध कार्यशाला के अंतिम दिवस के मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के हेड और डीन, प्रोफेसर शांतनु स्वाइन ने शोध के विविन्न पक्षों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। तकनीकी सत्र में एमिटी विश्वविद्यालय ,दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ ज्ञानेंद्र तिवारी ने गुणात्मक अनुसंधान में डेटा विश्लेषण के विभिन्न चरण का बिस्तार से वर्णन किया।
डॉ ज्ञानेंद्र ने गुणात्मकअनुसंधान में डाटा को संग्रह करने की अनेक विधियों से अवगत कराया। डाटा विश्लेषण में उपयोग आने वाले सॉफ्टवेयर और विविन्न विधियों को पीपीटी एवं उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट किया. डॉ जय सिंह ने कार्यशाला के अंतिम दिवस के मुख्य अतिथियों का परिचय दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका सिंह के दिशा निर्देशन और कुशल नेतृत्व में छह दिवसीय शोध कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. डॉक्टर अमृता कात्यायनी ने छह दिवसीय कार्यशाला की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यशाला का संचालन श्रीमती श्वेता शिल्पा ने तथा डॉ मीनाक्षी बिस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया .