wr

अहमदाबाद मण्डल के 7 जागरुक एवं सतर्क रेल (Railway safety) संरक्षा प्रहरी सम्मानित

Railway safety

अहमदाबाद मण्डल के 7 जागरुक एवं सतर्क रेल (Railway safety) संरक्षा प्रहरी सम्मानित

 अहमदाबाद, 13 मार्च: Railway safety: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 रेल कर्मियों को बेबिनार के माध्यम से पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल की उपस्थिति में डीआरएम अहमदाबाद मंडल दीपक कुमार झा ने मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ADVT Dental Titanium

 डीआरएम झा ने बताया कि रेलवे में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रत्येक रेलकर्मी इस हेतु सजग (Railway safety) रहता है। ड्यूटी के दौरान उनकी पैनी नजर सजगता से रेल दुर्घटनाओं की आशंका दूर होती है वहीं ये कुशल एवं सजग प्रहरी दूसरे रेल कर्मियों के प्रति भी अनुकरणीय उदाहरण बनते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए. वी. पुरोहित के अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 रेल कर्मियों में बैजू प्रसाद स्टेशन मास्टर चांदलोडिया, रामधन मीणा लोको पायलट गांधीधाम, राजाराम गोपाल एमसीएफ साबरमती, मोहम्मद हुसैन प्लेटफॉर्म पोर्टर मालिया मियाना, अभिषेक कुमार प्लेटफार्म पोर्टर हलवद, दिलीप एस. पॉइंट्समेन धांगध्रा, तथा धर्मवीर सिंह बघेल स्टेशन मास्टर पदमपुर है । जिन्होंने संभावित रेल हादसों को रोकने में लगन,निष्ठा एवं मेहनत से समय रहते हुए कार्य किया एवं उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका।

 कार्यक्रम के अंत में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी गौरव सारस्वत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े…..पश्चिम रेलवे द्वारा कोविड-19 एडवाइजरी (Covid-19 Advisory) का पालन करने के लिए यात्रियों से अनुरोध