National Workshop at VCW

National Workshop at VCW: वसंता कॉलेज फॉर वोमेन में राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

National Workshop at VCW: भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र में आयोजित 6 दिवसीय कार्यशाला में ख्याति प्राप्त विद्वानों के होंगे व्याख्यान

  • जादव पुर विश्वविद्यालय कोलकाता के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर पी के मुखोपाध्याय ने कार्यशाला का किया शुभारम्भ

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 दिसंबर: National Workshop at VCW: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट में भारतीय ज्ञान परंपरा पर 6 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ ख्याति प्राप्त दर्शन शास्त्री प्रोफ़ेसर पी के मुखोपाध्याय ने किया।

भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकल्प के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में 6 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। भारतीय ज्ञान परम्परा और उसके बहु विषयक दृष्टिकोण विषयक कार्यशाला का शुभारंभ प्रोफेसर पी. के. मुखोपाध्याय, पूर्व प्रोफेसर एवं विभागध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता ने की।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर राजाराम शुक्ल, वैदिक दर्शन विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय थे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रारंभ मे महाविद्यालय की डायनामिक प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर राजाराम शुक्ला ने बताया कि, पूरे विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा की चर्चा शुरू हो गयी है। उन्होंने प्रश्नों और जिज्ञासा के बीच का अंतर भी बताया। प्रख्यात दर्शन शास्त्री प्रोफ़ेसर पी. के. मुखोपाध्याय ने भारतीय ज्ञान परम्परा के तीन स्टेक होल्डर्स के बारे मे बताया। 1. सरकार 2. प्रशासक 3. विद्याविद्।

कार्यशाला का संचालन डॉ तुलसी कुमार जोशी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृहस्पति भट्टाचार्य ने दिया। कार्यशाला मे भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के प्रमुख सदस्य डॉ राजीव जायसवाल, डॉ मनु जायस, डॉ अरविन्द जायसवाल, डॉ श्वेता सिंह एवं डॉ हिना फ़िरदौस उपस्थित रहें l

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर प्रोफेसर रंजना सेठ, प्रोफ़ेसर उषा दीक्षित, प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव, प्रोफेसर अर्चना तिवारी, प्रोफेसर परवीन सुल्ताना, डॉ प्रीती सिंह तथा महाविद्यालय प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित थीं।

क्या आपने यह पढ़ा… E-Shram Card: करोड़ों असंगठित श्रमिकों को जारी किया गया ई-श्रम कार्ड, देखें लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें