National Adolescent Health Program

National Adolescent Health Program: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन

National Adolescent Health Program: शहर में दो-दो इंटर कॉलेज या विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित करने के लिए सभी ब्लॉको को निर्देशित किया गया: डॉ. बीके यादव

मऊ, 09 अक्टूबरः National Adolescent Health Program: जनपद में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. बीके यादव ने बताया कि, शासन के निर्देश जिले के समस्त ब्लॉकों एवं शहर में दो-दो इंटर कॉलेज या विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित करने के लिए सभी ब्लॉको को निर्देशित किया गया है।

डीइआईसी मैनेजर अरविंद वर्मा ने बताया कि, किशोर स्वास्थ्य मंच का द्वितीय आयोजन सोमवार को ब्लॉक कोपागंज में संत जोसेफ इंटर कॉलेज, इंदारा, कोपागंज, ब्लॉक परदहा के श्री वन देवी इंटर कॉलेज, सिधवल, ब्लॉक रतनपुरा में सिद्ध नाथ इंटर कॉलेज, हलधरपुर, ब्लॉक शहर मऊ में आलिया बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।

मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ डॉ नन्द कुमार ने बताया कि किशोर स्वस्थ्य मंच कार्यक्रम में गतिविधियों के अंतर्गत।

  1. सेनेटरी नेपकिन का वितरण एवम जागरूकता
  2. हिमोग्लोबिन की जाँच
  3. टीडी का वैक्सीनेशन
  4. आयरन की गोली खिलाई जाएगी
  5. स्वस्थ्य एवं पोषण जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जैसे पोषण एवम स्वास्थ्य विषय पर पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, चित्रकारी इत्यादि। खेलकूद, दौड, रस्सी कूद, इत्यादि।
    क्विज प्रतियोगिता, गीत, नृत्य इत्यादि।
  6. पोषण स्टॉल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा लगाई गई।
  7. किशोर किशोरियों को जागरूकता हेतु पैंपलेट, बैनर इत्यादि द्वारा प्रचार प्रसार।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bandra Terminus-Barmer Special Train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर के बीच चलाएगी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें