Mirabai Chanu

Mirabai Chanu Honors Truck Drivers: मीराबाई चानू ने इस अंदाज में किया ट्रक डाइवरों का सम्मान कहा- इनकी मदद के बिना पूरा नहीं होता सपना

Mirabai Chanu Honors Truck Drivers: मीराबाई को खेल अकादमी पहुंचाने में मदद करने वाले इन ड्राइवरों को इस ओलंपिक विजेता ने अपने घर बुलाकर सम्मानित किया

अहमदाबाद, 11 अगस्तः Mirabai Chanu Honors Truck Drivers: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू के लिए रजत पदक जीतने वाले भारत की पहली भारोत्तोलक बनने तक का सफर आसान नहीं था। इस मुश्किल राह पर कई लोगों ने उनका साथ दिया, जिनमें उनके गांव से पास गुजरने वाले ट्रक डाइवर्स भी शामलि हैं।

Mirabai Chanu Honors Truck Drivers: मीराबाई का गांव, नोंगपोक काकचिंग, मणिपुर की राजधानी इंफाल में स्थित खेल अकादमी से 25 किमी से अधिक दूर था। रोजाना ये सफर तय करने के लिए भारतीय खिलाड़ी के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में वो अक्सर नदी की रेत को इम्फाल तक ले जाने वाले ट्रक डाइवर्स से लिफ्ट मांगकर अकादमी पहुंचती थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Taliban In Afghanistan: अफगानिस्तान में महायुद्ध, भारत ने की अपने नागरिकों को वापस लाने की तैयारी

Mirabai Chanu Honors Truck Drivers: सालों तक मीराबाई को खेल अकादमी पहुंचाने में मदद करने वाले इन ड्राइवरों को इस ओलंपिक विजेता ने अपने घर बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने लगभग 150 ट्रक ड्राइवरों और सहायकों को एक शर्ट, एक मणिपुरी दुपट्टा देने के साथ भरपेट खाना भी खिलाया। 

मीराबाई की मां सैखोम ओंगबी टोम्‍बो देवी गांव में चाय की दुकान चलाती हैं। उन्‍होंने बताया कि एथम मोइरंगपुरेल इलाके से आने वाले ट्रक उनके गांव से जब गुजरते थे तो ड्राइवर उनकी दुकान पर चाय पीने रुकते थे। इस दौरान वह मीराबाई को फ्री में इम्‍फाल तक ले जाया करते थे। पदक जीतने के बाद चानू ने इन ट्रक ड्राइवरों का पता लगाया और उन्‍हें गिफ्ट्स दिए।

देश-दुनिया की खबरें अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें