Lecture Organized By VKM

Lecture Organized By VKM: वीकेएम के म्यूजिक विभाग द्वारा आयोजित हुआ व्याख्यान

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 मार्चः
Lecture Organized By VKM: वसंत कन्या महाविद्यालय के संगीत वादन (सितार) विभाग द्वारा व्याख्यान आयोजित हुआ। “गन्धर्वः सांगीतिक परिप्रेक्ष्य और इतिहास” विषयक व्याख्यान की मुख्य वक्ता डाॅ.नैरंजना श्रीवास्तव, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रहीं।

क्या आपने यह पढ़ा…. New Education Policy: बीएचयू के विद्वत परिषद ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को दी मंजूरी

उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि संगीत सबके लिये है यह एक आह्लादकारी व्यवस्था है। संगीत की जानकारी सर्वप्रथम हमें वेदों से मिलती है जिसका स्रोत ऋग्वेद है। हम संगीत के दो पहलुओं पर चर्चा करेंगे। शास्त्रों में संगीत और आम जनता के बीच संगीत। इसका विकसित रूप हमें सामवेद में देखने को मिलता है।

आपने नाट्यशास्त्र, संगीत रत्नाकर आदि ग्रन्थों के विषय में बताया। संगीत के साधक के लिये सहृदयता, संज्ञेयता आवश्यक होती है। वेदों में स्वरों की उत्पत्ति और विकास कैसे हुआ। साम षड्ज ज्ञान परम्परा, साम स्वर, उदात्त, अनुदात्त स्वरित क्या है आदि बातों पर आपने विस्तार से चर्चा की।

प्राचार्या प्रो.रचना श्रीवास्तव एवं प्रबंधिका उमा भट्टाचार्या ने कार्यक्रम की सफलता के लिये आशीर्वचन दियें। स्वागत वक्तव्य डाॅ.सुमन सिंह ने दिया। विषय प्रस्तवन कार्यक्रम की संयोजिका एवं ख्याति प्राप्त सितार वादक प्रो.मीनू पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ.अमित कुमार ईश्वर ने किया। रिपोर्ट प्रस्तुति डाॅ.शुभांगी श्रीवास्तव ने किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें