Lecture at VCW: वी सी डब्लू मे विज्ञान शिक्षण की नवाचार विधियों पर विशेष व्याख्यान सम्पन्न
Lecture at VCW: शिक्षा विभाग मे आयोजित व्याख्यान मे प्रो अंजलि बाजपेयी ने भावी अध्यापिकाओं को किया उत्प्रेरित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरी: Lecture at VCW: काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शिक्षा संकाय प्रमुख प्रो अंजलि बाजपेयी का विज्ञान शिक्षण की नवाचारपूर्ण विधियों पर विशेष व्याख्यान हुआ. भावी अध्यापिकाओं का उद्बोधन शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में सीनियर प्रो. अंजलि ने बी.एड. और एम.एड. की छात्राओं को कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु उपयोगी, खोजपूर्ण एवं नवीन विधियों के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान की।
उन्होंने विज्ञान शिक्षण में प्रयुक्त होनेवाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता संबंधी विभिन्न एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में ऑनलाइन माध्यम से प्रोजेक्टर पर सोदाहरण स्पष्ट किया। आपने छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के प्रावधानों के प्रति जागरूक भी किया। इस संदर्भ में उन्होंने बहुविषयक उपागम के विज्ञान शिक्षण में उपयोग की संभावनाएं बताई।

कार्यक्रम समन्वयक विभागाध्यक्ष प्रो. सुजाता साहा ने प्रो. बाजपेयी का स्वागत किया और छात्राओं से परिचय कराया। महाविद्यालय की ओर से अंगवस्त्रम देकर संकाय प्रमुख को सम्मानित किया गया।
छात्राओं ने वास्तविक कक्षाकक्ष परिस्थिति में शिक्षण के दौरान उत्पन्न होनेवाली समस्याओं पर प्रश्न पूछे और विशेषज्ञ वक्ता से समाधान प्राप्त किए। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आशा पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें