Shramik Kalyan Varanasi

Labor welfare: उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर “श्रमिक कल्याण” के अन्तर्गत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Labor welfare Varanasi

प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये “रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म” सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु “श्रमिक कल्याण” (Labor welfare) के अन्तर्गत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 मार्च:
Labor welfare: उ0प्र0 शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये “रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म” सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु बुधवार आज को जनपद के सभी 08 विकास खण्डों में श्रम विभाग द्वारा “श्रमिक कल्याण” (Labor welfare) के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में श्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, कौशल विकास मिशन, युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पोस्टर/बैनर के साथ स्टाल लगाया गया तथा रटाल पर लाभकारी योजनाओं के फार्म, पम्पलेट, पोस्टर आदि के द्वारा जन सामान्य को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र, स्वीकृति पत्र, किट, उपकरण तथा हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही सभी विकास खण्डों पर सी०एस०सी० के माध्यम से 100 दिन किये गये कार्य दिवस के आधार पर मनरेगा श्रमिकों (Labor welfare) का श्रम विभाग में पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत श्रमिकों का नामांकन कराया गया। विकास खण्ड पिण्डरा में विधायक डॉ० अवधेश सिंह द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिक पुत्र/पुत्रियों को 11 साइकिलों का वितरण किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng

विकास खण्ड काशी विद्यापीठ में विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा श्रम विभाग से संचालित योजनाओं-चिकित्सा सहायता योजना, कन्या विवाह योजना, मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना से लाभान्वित श्रमिकों (Labor welfare) को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। सभी विकास खण्डों पर अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र (यथा-आयुष्णान गोल्डेन कार्ड, वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र, मनरेगा प्रमाण-पत्र, दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र, निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृति पत्र एवं कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र) एवं युवक मंगल दल किट आदि का वितरण किया गया।

ADVT Dental Titanium

कार्यक्रम में विकास खण्ड बड़ागॉव में हंसराज विश्वकर्मा भा0ज0पा0 जिला अध्यक्ष, केoपी0 दूवे जिला महामंत्री भा0जoपा0, श्री पवन सिंह जिला उपाध्यक्ष भा0ज0पा0 एवं अरविन्द मिश्रा भा0ज0पा0 बड़ागॉँव के मण्डल अध्यक्ष, विकास खण्ड पिण्डरा में विधायक डॉ० अवधेश सिंह, विकास खण्ड काशीविद्यापीठ में विधायक सुरेन्द्र सिंह, भा0ज0पा0 जिला उपाध्यक्ष श्री प्रभात सिंह, मनीष मीना (आई०ए०एस0) ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी काशीविद्यापीठ, सहायक श्रमायुक्त, विकास खण्ड आराजीलाइन में आर०पी० कुशवाहा,अध्यक्ष उ0प्र0 सहकारी आवास संघ लि0, नीरज पाण्डेय संयोजक भा0ज0पा0, आराजीलाइन, विकास खण्ड सेवापुरी में देवेन्द्र सिंह सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भा0ज०पा०सेवापुरी विधान सभा मण्डल उपाध्यक्ष संजय सोनकर, विकास खण्ड हरहुआ में ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार पटेल एवं राजेश राजभर, विकास खण्ड चिरईगांव में राम प्रकाश दूबे, निदेशक सहकारिता एवं अशोक कुमार पाण्डेय काशी क्षेत्र संयोजक प्रशिo विभाग, विकास खण्ड चोलापुर में अशोक तिवारी काशी क्षेत्र मंत्री, भा0ज0पा0 एवं भा0ज0पा0 महानगर कार्यक्रम प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा सरकार की उपलब्धियों से जन सामान्य को अवगत कराया गया एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण-पत्र किट आदि का वितरण किया गया। सभी विकास खण्डों के सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एंव विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी, एवं गणमान्य व्यक्ति तथा श्रमिक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…..प्रोविडेंट फंड एकाउंट पर केंद्र सरकार हुई मेहरबान, वित्तमंत्री ने पीएफ (PF Account) को लेकर की बड़ी घोषणा