Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya

Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya Varanasi Visit: ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य का 6 अक्टूबर को काशी आगमन

  • कोरोना काल में मृत लोगों के लिए होगा धार्मिक अनुष्ठान
  • मृत लोगों की सद्गति के लिए होगी श्रीमद्भागवत कथा

Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya Varanasi Visit: चातुर्मास्य व्रत पूर्ण कर परमाराध्य शङ्कराचार्य पधारेंगे काशी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 सितंबर: Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya Varanasi Visit: आगामी 06 अक्टूबर को ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज काशी पधार रहे हैं। परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 अपना 21वाॅ चातुर्मास्य व्रत पूर्ण कर मध्य प्रदेश के परमहंसी गंगा आश्रम से सीमोल्लंघन के पश्चात् सिवनी होते हुए काशी पधारेंगे।

भाद्रपद पूर्णिमा को बरहेटा जिले में परमाराध्य शङ्कराचार्य का सीमोल्लंघन सम्पन्न होगा। इसके बाद आश्विन कृष्ण द्वितीया को ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य महाराज की वार्षिक समाराधना सम्पन्न होगी। तत्पश्चात वे तीन दिन सिवनी क्षेत्र में विविध धार्मिक आयोजनों में भाग लेते हुए 6 अक्टूबर को काशी पहुँचेंगे।

ज्ञातव्य है कि विगत दिनों काशी में एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह इच्छा व्यक्त की थी कि कोरोना काल में जितने भी लोग देश और विदेश में मृत्यु को प्राप्त हुए और जिन लोगों का विधि-विधान से अन्तिम संस्कार तक नहीं हो पाया था, उन सबकी सद्गति के लिए काशी में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा आयोजित होगी।

वैदिक पंडितों से उन सबके लिए तर्पण आदि धार्मिक कृत्य भी सम्पन्न होंगें। अपनी इसी इच्छा को मूर्त रूप देने वे काशी पधार रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि काशी आगमन पर शंकराचार्य महाराज का भक्तों द्वारा भव्य स्वागत व चरण पादुका पूजन किया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. 12th Edition of Y20 Secretariat: आईआईटी बीएचयू में Y 20 सचिवालय का 12वां संस्करण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें