MARWADI SAMAJ

Jalabhishek of Baba Kashi Vishwanath: वैश्य समाज के द्वारा 14 अगस्त को होगा बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक

Jalabhishek of Baba Kashi Vishwanath: लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन मे जलाभिषेक तैयारी समिति की हुई बैठक. अध्यक्षता किया प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 अगस्त:
Jalabhishek of Baba Kashi Vishwanath: अखिल भारतीय वैश्य काशी जलाभिषेक समिति के तत्वावधान मे प्रतिवर्ष सावन के अंतिम बुधवार को बाबा काशी विश्वनाथ का भव्य जलाभिषेक किया जायेगा. इस सावन मे 14 अगस्त को बुधवार के दिन, बाबा का जलाभिषेक शोभा यात्रा सांय 4 बजे लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन से निकलेगी. वैश्य समाज के हज़ारों की संख्या मे श्रद्धालु भव्य शोभा यात्रा के साथ बाबा का जलाभिषेक करेंगे. इस आशय की जानकारी जलाभिषेक समिति के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) ने तैयारी समिति की बैठक के उपरांत दी.

Rakhi Sale 2024 ads

लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन मे हुई बैठक मे आपने आगे कहा कि, अखिल भारतीय वैश्य समाज के श्रद्धालुओं की, सावन माह मे, बाबा के जलाभिषेक हेतु मन्दिर प्रशासन ने अंतिम बुधवार का दिन निश्चित कर दिया है. इस निर्णय से अखिल भारतीय वैश्य समाज हर्षित है. आगामी 14 अगस्त को सायं 4 बजे जलाभिषेक शोभा यात्रा मारवाड़ी भवन लक्सा से निकलेगी. शोभा यात्रा मे गंगा जल भरे 1100 कलश हाथों मे लिए, वैश्य समाज के स्त्री और पुरुष आगे आगे चलेंगे. शोभा यात्रा मे डमरू दल के सदस्य मार्ग मे वादन करते हुए चलेंगे. यात्रा गोदोलिया, बांस फाटक होते हुए बाबा दरबार पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:- Happy Friendship Day: सुकून भरी चांदनी रात है सहेलियां

आपने बताया कि जलाभिषेक के उपरांत मन्दिर प्रांगण मे कजरी गीत संगीत और श्याम बाल मंडल के कलाकारों द्वारा भजन का भी आयोजन किया गया है. गीत संगीत के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की जायेगी. बैठक मे आर के चौधरी, प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, उमा शंकर अग्रवाल, राजेश भाटिया, पवन अग्रवाल, दीपक बजाज,सजन दोकानिया आदि उपस्थित थे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें