BHU International Nurses day

International Nurses day: बी एच यू मे अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

International Nurses day: डॉ के एन उड्डुपा सभागार मे चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ एस एस शंखवार ने, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मई:
International Nurses day: अन्तराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य मे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान मे विविध कार्यक्रम आयोजित हुआ. सर सुन्दरलाल अस्पताल के डॉक्टर लॉज एवम के. एन उड़प्पा सभागार मे नर्सेज दिवस कि अगुवाई आईएमएस डायरेक्टर डॉ. एस.एस संखवार एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. के गुप्ता एवं नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट प्रकाशचंद शर्मा की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया. प्रोग्राम में विशेष तौर पर रक्तदान शिविर, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए।

buyer j ads

नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य मे निर्देशक एवं चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा मेधावी नर्सिंग अधिकारियों एवम प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विशेष अवार्ड एवं प्रस्तति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही नवनियुक्त उप नर्सिंग अधीक्षकों का स्वागत किया गया. इस वर्ष सेवापूर्ण करने वाले सीनियर नर्सिंग अधिकारियों का शॉल एवम मोमेंटो देकर सम्मान किया गया
सम्मानित होने वाले नर्सिंगअधिकारियो में शिव कुमारी, लक्ष्मी मुखर्जी, सीमा सिंह, राजेन्द्र कुमार झिंझवाड़िया, प्रकाश जाणी, महेशचंद्र बैनी, सपना, स्निग्धा परिहार, गौरव शर्मा, मनीष सोनी, दुष्यंत पारीक, भावना, भूमिका शर्मा इत्यादि थे. कार्यक्रम का संचालन सपना राणा एवं महेंद्र ने किया. प्रारम्भ मे स्वागत उदबोधन नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रकाश चंद्र शर्मा ने दिया.

यह भी पढ़ें:- Democracy: लोकतंत्र के लिए !: गिरीश्वर मिश्र

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें