Inland Waterways Authority of India Meeting

Inland Waterways Authority of India Meeting: वाराणसी में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बैठक आयोजित

Inland Waterways Authority of India Meeting: बैठक में रविदास घाट व नमो घाट पर कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान के चार्जिंग स्टेशन के वर्तमान प्रगति की जानकारी ली गयी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 फरवरीः Inland Waterways Authority of India Meeting: वाराणसीॉ मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा रविदास घाट व नमो घाट पर कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान के चार्जिंग स्टेशन की स्थापना हेतु बैठक आयोजित कर उसकी वर्तमान प्रगति की जानकारी ली गयी। इलेक्ट्रिक कैटामारन संचालन हेतु विभिन्न कार्य गतिमान हैं। जिसमें जेट्टी के लिए स्टील पोंटून, बैट्री चार्जिंग यूनिट्स के लिए आधारशिला तथा शेड फैब्रिकेशन, मीटिंग रूम, बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर, एचटी केबल तथा एलटी केबल को भूमिगत किया जाना है।

मंडलायुक्त ने कार्य में धीमी प्रगति पर नगरीय विद्युत वितरण खण्ड, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कार्य को कल शाम तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। गौरतलब है कि कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान का आगमन गत माह वाराणसी में हो चुका है जिसको जल्द ही पर्यटकों हेतु संचालित किया जायेगा।

बैठक में रविदास घाट, रामनगर स्थित किला घाट तथा राजघाट के किनारे पर सुविधा पार्क बनने की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने उसे रविदास पार्क या ऊपरी क्षेत्र में बनाने तथा राजघाट पर स्थित रैम्प के पास सुविधा पार्क बनाने हेतु निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने रामनगर पर बनने वाले सुविधा पार्क हेतु वर्तमान में यूपीपीसीएल के द्वारा निर्माणाधीन घाट के हिसाब से ही प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अंतर्देशीय परिवहन, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल तथा बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा… Poonam Pandey Death update: क्या सच में हुई पूनम पांडे की मौत? सामने आया शॉकिंग अपडेट

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें