Illegal Construction varanasi

Illegal Construction: वाराणसी के सिकरौल वार्ड मे रामेश्वर तिवारी के अवैध निर्माण को किया गया शील

Illegal Construction: वी डी ए की जोन 1 के सिकरौल वार्ड मे रामेश्वर तिवारी के अवैध निर्माण को प्रवर्तन टीम ने शील करके, सम्बंधित थाने को किया सुपुर्द

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 अप्रैल:
Illegal Construction: वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने सिकरौल वार्ड मे अवैध निर्माण को शील कर दिया. वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही से आस पास के क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें:- first-time voters: वाराणसी में चुनाव आयोग के द्वारा चलाया जा रहा है फर्स्ट टाइम वोटर्स अभियान

वार्ड- सिकरौल के अतर्गत रामेश्वर तिवारी पुत्र स्व० केदार नाथ तिवारी द्वारा आराजी सख्या 1552 व 1554 नौजा-खजुरी वार्ड-सिकरौल वाराणसी में पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत स्टील्ट+3 तलों के विपरीत स्टील्ट +5 तलों का निर्माण कार्य किया जा रहा था. उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत 21.10.2019 को क्रमश कारण बताओं एवं निर्माण कार्य बंद करने की नोटिस दी गई है।

उक्त के बावजूद पक्ष द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा था। नोटिस की कार्यवाही के उपरान्नत अनधिकृत निर्माण को जारी रखने के उपरांत सोमवार को सील कर पांडेयपुर थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। इस करवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश ने तथा मौके पर अवर अभियन्ता अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें