SOG

Hemp misappropriation busted in ahmedabad: अहमदाबाद में गांजे की हेराफेरी का हुआ पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Hemp misappropriation busted in ahmedabad: अहमदाबाद शहर के शहरकोटडा थाना क्षेत्र से स्पेशल ओपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने दो लाख रुपए की गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद, 09 जूनः Hemp misappropriation busted in ahmedabad: गांधी के गुजरात में ड्रग्स-गांजा प्रतिबंधित होने के बावजूद काफी आसानी से मिल जा रही हैं। हालांकि कई बार ड्रग्स और गांजे की हेराफेरी करते हुए कई लोग पकड़े जाते हैं। इसी कड़ी में अब अहमदाबाद शहर के शहरकोटडा थाना क्षेत्र से स्पेशल ओपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने दो लाख रुपए की गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में गिरफ्तार आरोपी रवि नामक शख्स से गांजा लेकर आए होने की जानकारी सामने आई है।

Hemp misappropriation busted in ahmedabad: एसओजी की टीम ने शहरकोटडा थाना क्षेत्र स्थित सुमेल कोम्पलेक्स के निकट से मुकेश हरजी रावल (निवासी नरोडा), दिलीप नरेन्द्र बजरंग (निवासी सरदारनगर) और राजेश मंछाराम प्रजापति निवासी कुबेरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आंबेडकर हाल से सुमेल बिजनेस सेन्टर होकर अंबिका चौराहे तक बाइक पर गांजा लेकर शख्स गुजरने वाले है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Villagers gave dreadful punishment rape accused: इस राज्य में रेप आरोपियों को गांव वालों ने दी खौफनाक सजा; जिंदा जलाया, एक की हुई मौत

इस जानकारी के आधार पर निगरानी करते हुए शंकास्पद पल्सर बाइक चालक को रोककर जांच की गई। जांच में पुलिस को उनके पास 20 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कींमत 2,01,000 रुपए बताई गई है। पुलिस ने कुल 2,52,950 रुपए का माल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा रवि नामक शख्स से लाए है। फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी हैं।

Hindi banner 02