Harsh sanghvi

Harsh sanghvi took security stock the route of rath yatra in ahmedabad: अहमदाबाद में रथयात्रा के रूट पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पैदल घूमकर लिया सुरक्षा जायजा

Harsh sanghvi took security stock the route of rath yatra in ahmedabad: संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की टीम के साथ घूमकर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सुरक्षा का जायजा लिया

अहमदाबाद, 28 जूनः Harsh sanghvi took security stock the route of rath yatra in ahmedabad: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा के लिए शहर पुलिस पूरी तरह तैयार है। इसी कड़ी में आज अहमदाबाद पुलिस की ओर से रथयात्रा की सुरक्षा तैयारी का जायजा लेने ग्रान्ड रिहर्सल किया गया। अहमदाबाद में रथयात्रा के रूट पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी पैदल निकले। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की टीम के साथ घूमकर उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया। ऐसे में मुस्लिम भाईयों ने माला पहनाकर हर्ष संघवी का स्वागत किया, तो कई जगहों पर फूल बरसाए गए।

ahmedabad rathyatra1

Harsh sanghvi took security stock the route of rath yatra in ahmedabad: रथयात्रा से पहले आज ग्रान्ड रिहर्सल किया गया। इसका मुख्य कारण यह है कि अगर प्लानिंग में कोई खामी हो तो उसे तुरंत दूर किया जा सके। 1 जुलाई को रथयात्रा किसी भी समस्या के बगैर निकल सके। रथयात्रा का सुचारू आयोजन और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस की ओर से विशेष आयोजन किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… 46 People death in america: अमेरिका के टेक्सास में हुई भयावह घटना…! ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिली इतने लोगों की लाशें

पहली बार पेरामोटरिंग तथा हेलिकोप्टर से रथयात्रा का निरीक्षण किया जाएगा। इस बार हाईटेक्नोलाजी के साथ 25 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की है। साथ ही साथ पेरामिलीटरी फोर्स सहित एसआरपी और चेतक कमांडों को भी संवेदनशील क्षेत्र में रथयात्रा के लिए तैनात किया है।

Hindi banner 02